डाॅ. रमन सिंह शहर के विकास के लिये हमेशा सजग: सुमीत भाटिया

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शहर भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल के अध्यक्ष सुमीत सिंह भाटिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि डाॅ. रमन सिंह शहर के विकास के लिये सदैव सजग रहने वाले जनप्रतिनिधि है। उनके मुख्यमंत्रित्व काल में शहर की प्रगति का जो कीर्तिमान स्थापित हुआ, वह नागरिकों के स्मृति पटल से कभी विस्मृत नहीं होगी। शहर के भीतर जहाॅ सड़को का जाल बिछाने की बात हो या अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम का निर्माण हो, उसमें एस्ट्रोटर्फ बिछाने की बात हो, मेडिकल काॅलेज की उपलब्धि हो या चैपाटी क्षेत्र का विकास हो अथवा राजनांदगांव में नये शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ करने का विषय हो। डाॅ. साहब ने हमेशा शहर के विकास और भलाई के लिये कार्य किया।

श्री भाटिया ने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाॅल ही में स्वीकृत किये गये रेवाडीह चैक से रामकृष्ण नगर चैक तक सर्विस रोड का निर्माण उनके शहर के प्रति गंभीर सोच को उजागर करता है। उन्होनें कहा कि इस क्षेत्र में मेडिकल काॅलेज होने से आम लोगो की आवाजाही बढ़ गई थी और आये दिन इस क्षेत्र में आम लोग दुर्घटना के शिकार होते थे। जब उन्हे इस बात की जानकारी हुई तब वे तत्काल ही केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी जी से चर्चा कर उन्हे पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया और इसका हल भी ले आयें। इसी तरह पार्रीनाला चैक से राम दरबार तक के सर्विस रोड का कार्य पूरा हो चुका है जिससे शहर आने वाले लोगों को काफी सुविधा का अनुभव होगा। उन्होंने इन जनोपयोगी कार्यो के लिये डाॅ. रमन सिंह, क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय व केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद शहर व क्षेत्र में विकास की नई बयांर चलना शुरू हुई है जो निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।

अपने दोस्तों को शेयर करें :