भूपेश बघेल को राजनांदगांव क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं : संतोष पांडे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे ने आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को क्षेत्र में वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं हैं। वे पाँच वर्षों तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, इस दौरान वे राजनांदगाँव क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करते रहें। डा. रमन सिंह सरकार के दौरान विकास कार्यों के लिए भेजी गई धन राशि को उन्होंने वापस बुला लिया था और उसके बाद विकास कार्यों के लिए फूटी कौड़ी नहीं दी। विकास कार्य करना तो दूर रहा उल्टे क्षेत्र के अनेक सरकारी विभागों को दुर्ग लेकर चले गए। विकास के नाम पर पूरा क्षेत्र पाँच वर्षों तक उपेक्षित रहा। विकास के लिए तरसता व तड़पता रहा पर भूपेश बघेल के कान में जूँ नहीं रेंगी। जितना हो सकता था यहाँ के नागरिकों द्वारा डा. रमन सिंह को विधायक चुने जाने के कारण उनसे बदला लिया। अब वे किस मुंह से वोट मांग रहें हैं, ये समझ से परे हैं।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपने आरोपों को स्पष्ट करते हुए श्री पांडे ने आगे कहा कि सेतु विकास निगम का कार्यालय यहाँ से षड्यंत्र पूर्वक दुर्ग स्थानांतरित कर दिया गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के कार्यालय को भी अपने गृह जिले दुर्ग ले गया तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) को स्थानांतरित किया गया, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय को भी अपने पसंदीदा क्षेत्र में ले गए और तो और महुआ का प्रसंस्करण केंद्र को भी अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन ले जाने का असफल प्रयास किया।
श्री पांडे ने अपने आरोपों की झड़ी में आगे कहा कि मध्यप्रदेश के जमाने से प्रदेश का इकलौता सरकारी मुद्रणालय राजनांदगांव में स्थित हैं, यह यहां की सबसे पुरानी सरकारी संस्था थी, जो पूरे प्रदेश में राजनांदगांव की पहचान हैं इसे भी यहाँ से अन्यत्र स्थानांतरित करने का षड्यंत्र रचा गया था, किन्तु भारी विरोध के चलते यह संभव नहीं हो पाया। इसी तरह छत्तीसगढ़ क्षेत्र का गौरव खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय जो संगीत के क्षेत्र में भारत का पहला व एशिया का दूसरा विश्व विद्यालय हैं, उसे भी यहाँ से ले जाने का कुचक्र रचा गया जो खैरागढ़ के जागरूक नागरिकों के भारी विरोध, आंदोलन व बंद के करण रुक पाया। श्री पांडे ने प्रति प्रश्न करते हुए कहा कि जब श्री बघेल को इस क्षेत्र से इतनी नफरत हैं, वे यहां के विकास को लेकर घोर विरोधी रहें हैं, अपने शासनकाल में लगातार सौतेला व्यवहार करते रहें हैं, इस क्षेत्र की विकास के लिए कोई फंड उपलब्ध नहीं कराया, उल्टे यहां विकास कार्यों के लिए आये फंड को वापस बुला लिया, फिर वे किस मुंह से इस क्षेत्र की जनता से वोट मांगने आये हैं?
श्री पांडे ने क्षेत्र के विकास के विरोधी ऐसे कांग्रेस प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित करने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया हैं, जब हम अपने वोट के जरिये क्षेत्र की घोर उपेक्षा करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाने के लिए यह आवश्यक हैं कि हम सब 26 अप्रैल को कमल फूल छाप का बटन दबाए। श्री पांडे आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल के ग्राम डिलापहरी, पर्रीकला, सोमनी, इंदावानी, कोपेडीह, बिरेझर पहुंचे, अनेक ग्रामों में श्री पांडे का भावभीना स्वागत किया गया, उन्हें फूल-मालाये पहनाई गई, माताओं ने मंगल तिलक लगाया और विजय का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से नीलू शर्मा, लीलाधर साहू, विवेक साहू, रोहित चंद्राकर, अशोक देवांगन, कृष्णा तिवारी, खिलेश्वर साहू, हेमलता तिवारी, पप्पू चंद्राकर, रामबिलास साहू, हरिशंकर देशमुख, देवकुमारी साहू, पुष्पा गायकवाड़, उमा साहू, प्रभा साहू, संध्या पांडे, डा. दयालाल देशमुख, महेश साहू, मोतीलाल देवांगन, बलराम निर्मलकर, कमला खोब्रागढ़े, सुशील साहू, चुनेश्वर साहू, पुष्पा उईके सहित ग्रामीण मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :