राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सोमनी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में थाना सोमनी के अंतर्गत ग्राम मौहाभाटा और मुड़ीपार रेलवे ट्रैक के मध्य एक युवक की लाश मिली जिसे थाना सोमनी के मर्ग क्रमांक 20/24 कायम कर जांच में लिया गया। अज्ञात युवक की पतासाजी हेतु सोमनी थाना निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा टीम को लगाया गया। प्रारंभिक जांच में अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर ही मौत होना प्रतीत हो रहा था, किन्तु पतासाजी के दौरान मृतक कि पहचान समीर महानंद पिता वरुण महानंद, उम्र 14 वर्ष, निवासी गोपाल नगर, थाना गुडियारी, रायपुर के रूप में हुई। जांच के दौरान तथ्य सामने आया कि समीर की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से नहीं, बल्कि उसके ही साथी नाबालिग बालक उम्र 14 वर्ष निवासी रायपुर के ट्रेन मे समोसे को लेकर विवाद होने के कारण ट्रेन से ढकेल देने के कारण हुई है, जिस पर थाना सोमनी मे अपराध क्रमांक 95/24 धारा 302 भादंवि के तहत मामला दर्ज हुआ और विधि से संघर्षरत बालक उम्र 14 वर्ष निवासी गोपाल नगर रायपुर को गोपालनगर रायपुर को पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत बाल किशोर न्याय मे पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव भेजा गया। इस कारवाही में निरीक्षक कृष्णा पाटले, उपनि जलालुदीन खान, आरक्षक शहबाज सिद्दीकी, विकास, मनोज ठाकुर, विनोद महिलंगे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।