सुने मकान में सेंधमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शहर के चिखली क्षेत्र में बंद मकान को निशाना बनाकर की गई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में एक युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया 8.190 ग्राम सोने की चेन और नगदी की बरामदगी की गई है।

घटना की जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने 21 जून 2025 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जनवरी 2025 को जब वह घर पर नहीं थी, तभी अज्ञात चोर द्वारा घर की पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने की चेन (लॉकेट सहित) एवं ₹25,000 नगद राशि चोरी कर ली गई थी। शिकायत पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में चिखली पुलिस टीम द्वारा सक्रियता से विवेचना की गई। टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जहां पड़ोसी संदीप श्रीवास की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी संदीप श्रीवास, पिता दुर्गा प्रसाद श्रीवास (उम्र 28 वर्ष), निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 10, ने बताया कि वह पीड़िता के घर में जाने का बहाना कर मौके का फायदा उठाकर पेटी का ताला तोड़कर सोने की चेन और नगदी चुरा लिया था। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक उमेश बघेल, सउनि इब्राहिम खान, महिला प्रआर वंदना पटले, प्रआर समारूराम सर्पा, आरक्षक मिर्जा असलम बेग, सुनील बैरागी, मनोज जैन एवं चिखली चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक ने टीम के त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :