शिव मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देशन पर चौकी तुमड़ीबोड़ स्टाफ के द्वारा दिनांक 04.09.2024 को ग्राम तुमड़ीबोड़ के गौठान में स्थित शिव मंदिर के दान पेटी को राड से तोड़कर उसमें रखे लगभग 3000 रूपये को चोरी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया एवं विधि से संधर्षरत अपचारी बालक के साथ विधि सम्मत कार्यवाही की गयी एवं आरोपियों से चोरी किये गये रकम को जप्त किया गया।
आरोपियों में ईस्टपाल कोरे उर्फ राहुल पिता जयपाल कोरे, उम्र-18 साल 07 माह, निवासी रामनगर, तुमड़ीबोड़, ओपी तुमड़ीबोड़, थाना-लालबाग, ओंमकार उइके पिता स्व. नेतराम उइके, उम्र-25 साल, निवासी वार्ड नंबर-5, रामनगर, तुमड़ीबोड़, ओपी-तुमड़ीबोड़, थाना लालबाग एवं विधि से संधर्षरत अपचारी शामिल है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सउनि अनिल कुमार यादव, आरक्षक लोकेश साहू, देवानंद परतेती, संजय यारदा की भूमिका सराहनीय रहा है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :