राजनांदगांव। दिनांक 04 जून 2025 को ’दाई-बबा दिवस’ का आयोजन शहरी पीएचसी मोतीपुर में महापौर मधुसुदन यादव, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन पार्षद शैकी बग्गा, वार्ड पार्षद कमलेश बन्धे, पार्षद मनोहर यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, डॉ विकास राठौर, डॉ पूजा मेश्राम, डॉ शैलेष जोशी, डॉ दीपान्शु शर्मा, शहरी सुपरवाईजर कौशल शर्मा, पंकज झा, श्रीमति नूतन साहू, श्रीमति मंजू साहू, अरविंद वर्मा, नेतराम मंडावी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी व वरिष्ठ नागरिकगण की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे महापौर मधुसूदन यादव ने अपने उद्बोधन में शासन प्रशासन द्वारा जनता के लिये संचालित इस स्वास्थ्य शिविर को आमजन के लिये कल्याणकारी बताया एवं अधिक से अधिक संख्या में इससे लाभान्वित होने, साथ ही, अपने घर परिवार एवं आसपास के लोगों को भी लाभान्वित करने के लिये आव्हान किया। उन्होंने उपस्थित जनता से संवाद करते हुए इस हेल्थ मेले में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बेहतर सेवा देने के लिये सराहना की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगॉव डॉ. नेतराम नवरतन ने अपने संबोधन में बताया कि जिले में आम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हर बुधवार को होने वाले मेले के अंतर्गत 4 जून को ’दाई-बबा दिवस’ का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुच को सुदृढ़ करना हैं।
’दाई-बबा दिवस’ की थीम ’हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर’ रखी गई हैं। सीएचओ, महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिन के सहयोग से बच्चों को प्रेरित किया कि, वे अपने दादा-दादी या नाना-नानी को लेकर स्वास्थ्य मेले मे आएं। जिले में कुल 7454 बुजुर्गों का रक्तचाप, रक्तशर्करा, मोतियाबिंद, व अन्य स्वास्थ्य की जांच, मानसिक स्वास्थ्य व संज्ञानात्मक परीक्षण, योगा किया गया, साथ ही कुल 234 आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया गया। प्रत्येक बुजुर्ग के लिए स्वास्थ्य कार्ड, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट, बीएमआई व सुझाव दर्ज किये गये। जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नही हैं, उनका कार्ड बनवाया गया।