राजनंदगांव। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की नई बॉडीगठित होने के बाद प्रदेश के विकास में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की भागीदारी चर्चा का विषय बनेगी यह बात कहते हुए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव प्रभारी योगेश खत्री ने कहा कि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स छोटे व्यापारियों के हितों का बराबर ख्याल रखती रही है। इस बार और गंभीरता से ख्याल रखेगी। श्री खत्री ने चुनाव अधिकारी के रूप में निर्वाचन सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के बाद बताया कि राजनांदगांव में चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी हेतु विशेष कर छोटे व्यापारियों हितों पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम किया है। अब नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद प्रदेश बॉडी व्यापारी हितों पर विशेष तौर से छोटे व्यापारियों के हितों पर ध्यान कें केंद्रित करते हुए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विकास में छत्तीसगढ़ के चेंबर ऑफ कॉमर्स का योगदान की चर्चा राजनीतिक व अन्य क्षेत्रों में होती रही है। उनके द्वारा संपन्न चुनाव में राजनांदगांव से चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल और मंत्री तरुण लहरवानी को निर्विरोध चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव राजनांदगांव संस्कार ढाणी में विगत दिवस संपन्न हुआ जिसका शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर में हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार 20 अप्रैल को शामिल हुए। विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से विकास कर रहे है, इसके कारण जीएसटी कलेक्शन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए सभी को मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाना होगा। रायपुर की शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित छग चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज की शपथ ग्रहण समारोह में चैंबर के अध्यक्ष सतीश थौरानी, मंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज 62 वर्षों से कार्यशील है, जिससे 12 लाख व्यापारी जुड़े हैं। प्रदेश के इस सबसे बड़े व्यापारी संगठन के इतिहास में पहली बार सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न हुआ है, जो संगठन की एकजुटता का प्रमाण है, इस परंपरा को यह संगठन आगे भी कायम रखेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित जिले से वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, मंत्री तरुण लहरवानी, शरद अग्रवाल, राजू डागा, अमर ललवानी, हर्ष पटेल, ज्ञानू बाफना, विनोद डढ्डा, राजेश अग्रवाल, राजा माखीजा, संजय तेजवानी, रुपचंद भीमनानी, मनोज करंडे, योगश सारथी, सुरेश अग्रवाल, संजय छाजेड़, रूबी गरचा, विजय सिन्हा आदि उपस्थित रहे।
