मोहला। जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम गोपलिनचुवा प्राथमिक शाला में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएनएल, टीएलएम) और कबाड़ से उपयोगी शिक्षण सामग्री मेले का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित विकासखंड स्तरीय एफएनएल (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी), टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेले का उद्देश्य बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक समझ को बढ़ाने के लिए कबाड़ से उपयोगी शिक्षण सामग्री तैयार करना है। इसके लिए मेले में शिक्षकों द्वारा अलग अलग स्टाल लगाकर बच्चों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई और सीखने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित करने का यह तकनीक सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है उनकी बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को बढ़ाने इस प्रकार का नवाचार काबिले तारीफ है। इस प्रयास के लिए मैं ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्याम कुमार धीवर और उनकी टीम को बधाई देती हूं।
इस दौरान प्रधान पाठक अजय रामटेके एवं अन्य शिक्षकों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह, जिला पंचायत सदस्य सविता सोरी, संतोष पांडे खंड स्त्रोत समन्वयक, रोमेश जंघेल डाइट खैरागढ़, पवन तुलावी जनपद सदस्य, संदीप साहू कौड़ीकसा मंडल अध्यक्ष, झनक सोनवान एवं गोपलिंचुवा की सरपंच लीना रावटे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
