राजनांदगांव। प्रतिदिन वार्ड भ्रमण की कड़ी में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता तकनीकिी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वार्ड नं. 46 बसंतपुर में प्रगतिरत निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य जल्द पूर्व करने एवं साफ सफाई देख सफाई में गुणात्मक सुधार के अधिकारियों को निर्देश दिये।
बसंतपुर में साफ सफाई का जायजा लेकर सुलभ के सामने कचरा पाये जाने पर नराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल सफाई करने प्रभारी को निर्देश दिये। सुलभ शौचालय में ठीक से साफ सफाई रखने, दरवाजे में कुंदा लगाने, आवश्यक व्यवस्था करने संचालक को निर्देशित किये। बसंतपुर तालाब के पास की गंदगी साफ करने, नाली नालों की नियमित सफाई कर कचरा उठवाने, उपस्थित कर्मचारियों की हाजरी रजिस्टर से मिलान करने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किये।
बसंतपुर में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान तालाब में बाऊंड्रीवाल व टो वाल निर्माण तथा रेलिंग लगाने के काम में गति लाकर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिह यादव को दिये। उन्होंने क्लब चौक की गलियों में सीमेंट कांक्रीटिंग रोड निर्माण तथा गंज मंडी के बाजू नाला निर्माण का निरीक्षण कर नियमित रूप से पानी डालने ठेकेदार को निर्देशित करने तथा शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बसंतपुर में पानी आने के संबंध में घर वालो से जानकारी लिये कि पानी समय पर आता है कि नहीं, महिलाओं ने बताया कि सुबह शाम पर्याप्त एवं साफ पानी आता है, गर्मी में थोड़ा कम पानी आता है। आयुक्त ने उनसे कहा कि पानी का आवश्यकता अनुसार उपयोग करें एवं छानकर व उबालकर पानी पीये। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता दीपक महला व जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।