राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत भानपुरी, कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ एवं कोपेडीह का कार्यालय बंद पाये जाने और ग्राम पंचायत मचानपार के कार्यालय में सचिव द्वारा अभिलेखों का संधारण नियमित नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने रिकार्ड संधारण नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में साफ-सफाई एवं स्वच्छता प्रति ग्रामीणों को जागरूक रहने के लिए कहा। सीईओ जिला पंचायत ने छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत अनुपस्थित रहने एवं रिकार्ड संधारण नियमित नहीं पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, तुमड़ीबोड़ एवं मचानपार के सचिवों को कारण बताओ नोटिस किया। इस दौरान उप संचालक पंचायत देवेन्द कुमार कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।