कमला कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग द्वारा ललित कला प्रतियोगिता का आयोजन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में गृह विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में 17 दिसंबर, 2024 को ललित कला प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, महेन्दीए केश सज्जा, गिफ्ट पैकिंग, वेस्ट एंड बेस्ट, ग्रिटिंग कार्ड पूजा की थाली इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की सभी संकाय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके अंतर्गत गिफ्ट पैकिंग में प्रथम स्थान कु. पलक बाफना (बीएससी तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान कु. दिव्या शर्मा (बीएससी द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान में कु. उन्नति रामटेके (एमए प्रथम वर्ष) वेस्ट एंड बेस्ट में प्रथम स्थान कु. प्रिया सिन्हा (बीएससी प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान कु. करीना चंद्राकर (योगा प्रथम वर्ष) एवं सिमरन साहू (बीएससी प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान में कु. दिव्या साहू (बीएससी तृतीय वर्ष), उन्नति रामटेके (एमए प्रथम वर्ष) एवं मिली कोरी (बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष) ग्रिटिंग कार्ड में प्रथम स्थान कु. तृप्ति लिलहारे (बीएससी तृतीय वर्ष) एवं खोमिन कोठले (बी. कॉम प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान पर कु. धनिता साहू (बीएससी तृतीय वर्ष), एवं दिपाली सोनपीपरे (बीएससी तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर कु. सृष्टि देशमुख (बीएससी तृतीय वर्ष), कु. मुस्कान खातुन (बीएससी तृतीय वर्ष), उन्नति रामटेके (एमए प्रथम वर्ष) एवं वैशाली खरे (बीएससी प्रथम वर्ष) हेयर स्टाईल में प्रथम स्थान कु. वीणा लटिया (बीएससी तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर कु. डोमेश्वरी चंदेल (बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान पर कु. दामिनी साहू (बीएससी प्रथम वर्ष), लक्ष्मी साहू (बीण्एसण्सी द्वितीय वर्ष), पुजा की थाली में प्रथम स्थान कु. डिलीना चन्द्रवंशी (बीएससी द्वितीय वर्ष) एवं पलक बाफना (बीएससी तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर कु. द्विव्या शर्मा (बीएससी द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान संध्या साहू (बीएससी तृतीय वर्ष) एवं मेनका साहू (बीएससी द्वितीय वर्ष), मेहंदी में प्रथम स्थान कु. बेनूका भूआर्य (बीएससी द्वितीय वर्ष) तथा द्वितीय स्थान पर मिली कोरी (बीएससी गृहविज्ञान द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान पर प्राची वर्मा (बीए द्वितीय वर्ष) तथा हिना साहू (एमए तृतीय वर्ष) रंगोली में प्रथम स्थान कु. (बीएससी होम सांइस द्वितीय वर्ष), रही।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ. हरप्रीत कौर गरचा, श्रीमती ममता आर. देव, डॉ. ओंकारलाल श्रीवास्तव, डॉ. बसंत कुमार सोनबेर उपस्थित रहे। निर्णायकगण के रूप में डॉ. निवेदिता ए. लाल, डॉ. बृजबाला उइके, श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, डॉ. युगेश्वरी साहू, श्रीमती नीलम राम धनसाय, श्रीमती तारा ठाकुर, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. दुर्गा शर्मा, श्रीमती शैलजा तिवारी, डॉ. चेतना गुप्ता, डॉ. मोना माखीजा, डॉ. पुजा चौधरी, कु. डाकेश्वरी साहू, सुरेन्द्र पटले, योगेन्द्र कुमार, कु. हर्षा कुशवाहा, कु. गीता साहू, श्रीमती शानवी, कु. प्रिया तलरेजा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. रेनु त्रिपाठी, डॉ. अर्चना खरे के द्वारा किया गया। साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का सहयोग रहा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :