शिक्षक ने धोखाधड़ी से किया दूसरा शादी, फिर नवविवाहित को किया दहेज के लिए परेशान

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। हेमलता वर्मा निवासी धौराभाठा जो की एक शिक्षिका है, उसका विवाह 6 माह पूर्व लोमस कुमार वर्मा पिता रमेश्वर वर्मा, निवासी-घोघेडबरी जो की शासकीय प्राथमिक शाला बसंतपुर (मोहरा) में सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ हैं के साथ हुआ। विवाह उपरांत उसका रवैया नवविवाहिता के लिए ठीक नहीं था, वह हमेशा घर से बाहर रहता था और रात को भी हमेशा देर से आता था, यहां तक की नवविवाहिता से बात तक नहीं करता था। कारण पूछने पर पारिवारिक मीटिंग में कहता था, मुझे शादी नहीं करनी थी, मेरी शादी जबरदस्ती कराई गई है, मुझे हमेशा घर और कार का टेंशन रहता है एवं इस प्रकार अपनी टेंशन का हवाला देकर कई चीजों की मांग करता था। इस संबंध में कई बार घर परिवार द्वारा समझाईश देने एवं पारिवारिक मीटिंग रखने के बावजूद उसके व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया, जिससे त्रस्त होकर नवविवाहित अपने मायके धौराभाठा चली आई। कुछ दिन बाद लड़की परिवार पक्ष ग्राम स्तर घोघेडबरी में मीटिंग रखने के लिए जाने को तैयार हुए, परंतु लोमस अपने परिवार के साथ दबिश देते हुए सुबह ही धौराभाठा पहुंच गया, जहां मीटिंग की कार्रवाई आगे बढ़ने पर लोमस द्वारा 4 वर्ष पूर्व विवाहित होने एवं एक अन्य महिला को फोटो-वीडियो संबंधी ब्लैकमेल की बात सामने आई। इस प्रकार की धोखाधड़ी एवं प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने ठेलकाडीह थाने में लोमस एवं उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :