पटरी पार क्षेत्र के बच्चों को खेलों से जोड़ने की अनूठी पहल : संतोष पाण्डेय

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। खेल एवं खिलाड़ी उत्थान के लिए समर्पित छत्तीसगढ़ की अग्रणी खेल संस्था रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पटरी पार क्षेत्र के बच्चों के जीवन में खेलों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न खेल सामग्री वितरित की गई, जिसमें हॉकी स्टिक, हॉकी बॉल, स्किपिंग रोप, हॉकी गोलकीपर किट, सिन गार्ड, प्लेइंग जर्सी, फुटबॉल , फिटनेस इक्विपमेंट्स जैसे उपकरण शामिल थे।
कार्यक्रम मे खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित सांसद संतोष पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मे रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पटरी पार के छेत्रों मे खेल के माध्यम से छोटे बच्चों में अनुशासन और सकारात्मक आदतों को विकसित करने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी की सराहना की और कहा की बच्चों को खेल में संलग्न करने से उनमे स्वस्थ आदतें विकसित होंगे एवं बच्चे नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहेंगे।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने उद्बोधन मे पटरी पार क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सुविधा प्रदान करने की बात कही तथा खिलाड़ी बच्चों के अभिभावकों की प्रशंशा करते हुए उनके बच्चों को मैदान से जोड़ने की सराहना की। इससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और और पटरी पार क्षेत्र के बच्चे जिले, राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होंगे।
कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने कहा की हॉकी खेल मे पटरी पार क्षेत्र के टीमों का एवं यहाँ के खिलाड़ियों का गौरव शाली इतिहास रहा है। ग्राउंड मे अपना समय देने से बच्चे मोबाइल और टीवी से दूर रहेंगे और शारीरिक और मानसिक विकास के जरिये बीमारियों से दूर रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने पटरी पार के बच्चों को नियमित निःशुल्क अभ्यास चीखली स्कूल के मैदान मे दिए जाने की बात कही और सम्मानित अतिथियों इस बात से अवगत करवाया की चीखली स्कूल मे प्रातः साढ़े पांच बजे से सैकड़ो के संख्या मे बच्चे उत्साह पूर्वक खेल गतिविधियों मे भाग लेते है।उन्होंने बच्चों से खेलों में नियमित रूप से भाग लेने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, प्रकाश शर्मा, अजय झा,गोविन्द यादव,अब्दुल कादिर, प्रिंस भाटिया,शकील अहमद, अनीश रजा, हारुन खान,जावेद खान, किशोर धीवर, दिलीप रावत, राजेश निर्मलकर, हेमू सोनी ने कहा की “खेल न केवल शारीरिक रूप से फिट रहने का माध्यम हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और आत्म-विश्वास का भी विकास करते हैं। इन बच्चों में असीम संभावनाएं हैं, और खेलों के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।”
इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनील साहू, समाजसेवी ललित नायडू, आशु लारिया, रवि कुंजाम, संदीप यादव, ब्रम्हा नंद चौबे, शेखर सिन्हा, शिवा चौबे, राधे साहू, तेजन राजपूत, लाल सिंह साहू, राजा राजपूत, बृजनेताम, पप्पू रामटेके, किशोर श्रीमटे, अमर जीत यादव, विष्णु नंद चौबे, राजेश यादव, सौरभ यादव, वासु सावक, लक्ष्मण पाल, चंदा साहू, मनोज साहू, अंजू सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, मोनिका राजपूत, वंदना वर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, श्रीमती मंजूलता राजपूत, डेजी मसीह, कल्प रानी, जामुन साहू, पायल वर्मा, मीणा विश्वकर्मा, श्रीमती सरिता चौबे, नम्रता चौबे सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के नागरिकों की उपस्तिथि रही।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने उत्साहपूर्वक खेल सामग्री प्राप्त की और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम बढ़ाया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :