राजनंदगांव: नशे के कारण फिर हुई चाकूबाजी, गांधी चौक बना अपराध का अड्डा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनंदगांव। शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में एक बार फिर नशे के कारण चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, तीन गाड़ियों में सवार पांच लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित व्यक्ति भी अक्सर नशे की हालत में रहता है।

नशे और जुए का गढ़ बन रहा गांधी चौक
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांधी चौक नशे का कारोबार और जुए का अड्डा बन चुका है। यहां खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री और जुआ खेले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

आए दिन हो रही हैं हिंसक घटनाएं
नशे के कारण चाकूबाजी, हाफ मर्डर और मर्डर जैसे अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांधी चौक में इस प्रकार की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। जुआ खेलने वाले खुलेआम अपने खेल में लिप्त रहते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है।

पुलिस पर उठ रहे सवाल
स्थानीय जनता ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि या तो पुलिस इन अपराधियों से मिली हुई है या फिर उन्हें रोकने में पूरी तरह अक्षम है। जुए और नशीले पदार्थों की बिक्री पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

खुलेआम जुआ खेलते हैं लोग उसे चौक पर पुलिस की कार्यवाही क्यों नहीं होती?

जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
गांधी चौक में लगातार बढ़ रही घटनाओं से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नशे और जुए के कारोबार पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल* उठाते हुए स्थानीय लोग कहते हैं कि यदि समय रहते इन अपराधों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर क्या कदम उठाता है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :