राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत किए जा रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने स्वीकृत सभी अप्रारंभ आवासों निर्माण कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ करने एवं अपूर्ण आवासों निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया गया कि राज्य शासन द्वारा जिले को वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 27442 आवासों की स्वीकृति दी गई थी। जिसके विरूद्ध 27024 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रकार 98.47 प्रतिशत आवास निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष आवास निर्माण कार्य को आगामी सप्ताह तक पूर्ण कराने निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 में जिले को कुल 21812 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से 18537 आवास का पंजीयन एवं स्वीकृति की कार्रवाई की जा चुकी है तथा 15651 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त तथा 575 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है। शेष 3275 हितग्राहियों का स्वीकृति का प्रस्ताव प्रगतिरत है। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास के नोडल अधिकारी, करारोपण अधिकारी, विकास व सहायक विकास विस्तार अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग के उप अभियंता, मनरेगा तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना के विकासखंड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।