राष्ट्रीय उत्सव समिति 29वां रावण दहन उत्सव हजारों की संख्या में हनुमान चालीसा पाठ कर मनाया गया

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में इस वर्ष राष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा 29वां रावण दहन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की और विजयदशमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

साधों बैंड की संगीत प्रस्तुति ने मोहा मन रावण दहन कार्यक्रम के दौरान साधों बैंड ने संगीतमय राम भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने इस उत्सव का आनंद उठाया।

51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम में समिति द्वारा 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के दौरान जापानी तकनीक से निर्मित आकर्षक आतिशबाजी ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

हनुमान चालीसा का पाठ रावण दहन के बाद उपस्थित भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान भक्तगण गायक के साथ झूमते नजर आए।

समिति के अध्यक्ष तथागत विजय पांडे और उनकी टीम के साथ पुलिस प्रशासन की सहायता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अपने दोस्तों को शेयर करें :