पुलिस का सेवा भावपूर्ण कार्य, पदयात्रियों को बांटा गया बिस्कीट, फल-जूस व पानी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। क्वांर नवरात्रि पर्व में लाखों में दर्शनार्थीगण डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी देवी जी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ पहंुच रहे हैं, जिसमें हजारों दर्शनार्थी पैदल ही मां बम्लेश्वरी देवी जी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ आ रहे है। दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा सेवा भावपूर्ण से पदयात्रियों के लिये सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पैदल डोंगरगढ़ आ रहे दर्शनार्थीगणों को बिस्कीट, जूस, फल एवं पानी बांटकर पैदल यात्रियों की मदद जा रही है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :