राजनांदगांव। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वस्थ्य विभाग एवं रेडक्रास भवन के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई और सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सह सचिव रेडक्रास डॉ. नेतराम नवरतन ने कहा कि व्यक्ति पहले स्वयं की, घर की, आस-पास की, गली- मोहल्ले, गांव, कार्यस्थल सभी की साफ-सफाई करनी चाहिए। साफ-सफाई होने से कोई बीमारी पास नहीं आयेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रास भवन के आस-पास सफाई कर सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला संगठक सह प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी प्रदीप शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तुलवी, पूजा मेश्राम, आर के मंडावी, संतोष चौहान, अखलेश चोपड़ा, पोरते एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने स्वच्छता अभियान में पहल की।