राजनांदगांव। नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की निगम सभागृह में शेष 7 विषयों पर आज 1 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से आहुत बैठक में 1 विषय प्रक्रिया पूर्ण करने वापस की गयी तथा शेष 6 विषय चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से पारित किया गया। आज शेष 7 विषयो पर आयोजित बैठक में सभी विषयो में पार्षदों द्वारा क्रमानुसार चर्चाकर निर्णय लिया गया, जिसमें विषय क्रं. 5 में स्वर्ग रथ का शुल्क निर्धारण एवं विषय 6 जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने पर सदस्यों ने चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से पारित किया। वही मिशन क्लीन सिटी परियोजना अंतर्गत उपभोक्ता शुल्क की वसूली संपत्तिकर, समेकितकर के साथ जोड कर वसूली किये जाने संबंधी विषय को प्रक्रिया पूर्ण करने वापस किया गया। शेष विषयों क्रमशः विषय क्रं. 8, 9, 10, व 11 में, फ्लाई ओव्हर के नीचे रिक्त स्थल पर वाहन पार्किंग व्यवस्था नियम शर्तो एवं दर की स्वीकृति, लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन की स्वीकृति एवं अनुमोदन तथा रेल्वे स्टेशन पुराने सफाई कार्यालय के दुकानों की स्वीकृति के अलावा अंतिम विषय में हाट बाजार व्यवसायिक परिसर स्थित प्रथम तल की दुकान क्रं. 1 से 14 एवं दुकान क्रं. 16 से 20 तक की प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से पारित की गयी।
सभी विषयों में सदस्यांे ने चर्चा मंे भाग लिया, चर्चा उपरांत महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने सदस्यांे के प्रश्नों का उत्तर दिया, उसके पश्चात क्रम से सभी विषय सर्व सम्मति से पारित किया गया। सामान्य सभा की बैठक में दोनो दिन उपस्थिति के लिये निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता ने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, पार्षदों, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों एवं अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में पूर्व नामांकित पार्षद श्री झम्मन देवांगन के पुत्र श्री मयंक देवांगन के आकस्मिक स्वर्गवास पर उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गयी।