सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा नगर निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत 27 व 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर तक आयोजित सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर में आज गांधी सभागृह में सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा शासन की योजना का लाभ देने पंजीयन भी किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शासन निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक कराया जाना है, निर्देश के क्रियान्वयन के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों से स्वच्छता अपनाने, साफ सफाई से जुड़ने अपील की जा रही है। इसी तारतम्य में 27 व 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर तक सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर आयोजित करने की कड़ी में आज गांधी सभागृह में जिला चिकित्सालय एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से लगभग 200 सफाई मित्रों तथा स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इसके अलावा पंजीयन शिविर में श्रम विभाग की योजनाओं तथा आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सुक्षा बीमा योजना, आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का सफाई मित्र व स्वच्छता दीदीयों को लाभ देने पंजीयन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को भी किया जायेगा।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के प्रसंग पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में शहर को कचरा मुक्त करने, कचरा पृथककरण, साफ सफाई के संबध में लोगों को समझाईश दिया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थलों, तालाबों, उद्यानों आदि में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :