रेल मार्ग से शराब तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियंो, अवैध शराब बिक्री-तस्करी, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आरोपी अभय सहारे पिता कैलाश सहारे, उम्र-24 साल, साकिन कालकापारा, डोंगरगढ़, थाना-डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगंाव के कब्जे से एक नीला रंग के बैग में रखे ’मेकडॉवल नंबर-01 अंग्रेजी शराब 6 पौवा, रायल स्टेज अंग्रेजी शराब 24 पौवा, स्टेरलिंग रिजर्व बी7 शराब 10 पौवा कुल 40 पौवा किमती 7260 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर शराब बिक्री करने हेतु लाना बताये, जो आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में धारा-34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर मान न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना से सउनि मुजीम रमान कुरैशी, आरक्षक प्रयंश सिंह, युगेन्द्र देखमुख, लीलाधर मण्डलोई, श्रीनिवास राव एवं रेसुब मंडल टॉक्स टीम नागपुर से सउनि एसएस सेडाम, प्रधान आरक्षक पुष्पराज बघेल, आरक्षक विशाल उवरे एवं आरक्षक मंगेश मस्के का विशेष योगदान है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :