कार से 25.685 किलो गांजा तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। साईबर सेल एवं पुलिस चौकी चिखली को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति सुजुकी मारूती स्विप्ट कार क्रमांक सीजी 08-एस 2752 में अवैध रूप से गांजा रखकर परिवहन कर रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया, जिस पर तत्काल मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित कर चिखली-खैरागढ़ रोड में ओपी-चिखली के पास नाकाबंदी पाइंट लगाया गया। कुछ समय पश्चात मुखबीर द्वारा बताये गये नंबर वाली स्वीफ्ट कार आते दिखी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रूकवाया गया। कार चालक का नाम संतोष वासनिक पिता कन्हैया लाल वासनिक, उम्र-36 वर्ष, निवासी स्कूल, ग्राम-गठुला का होना पाया गया। उक्त संदेही के स्वीफ्ट कार को चेक करने पर कार के डिक्की व बीच सीट में तीन नग सफेद रंग के थैला में गांजा रखा भरा हुआ मिला। बरामद गांजा को तौल करने पर 25 किलो ग्राम 685 ग्राम कीमती 2,56,850 रूपये होना पाया गया। आरोपी द्वारा गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार मारूती सुजुकी स्वीप्ट कीमती 400000 रूपये एवं एक नग विवो कंपनी का मोबाइल फोन कीमती 8,000 रूपये जुमला जप्ती मसरूका 6,64,850 रूपये होना पाया गया, जिसे मौके में जप्त कर आरोपी को अपराध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 610/24 धारा धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा गिरफ्तार आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया जाता है। प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पतासाजी व विवेचना की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक विनय पम्मार, ओपी चिखली प्रभारी उनि नरेश कुमार बंजारे, पुलिस चौकी चिखली से सउनि इब्राहीम खान, प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी एवं सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक अमित सोनी, आदित्य सिंह, हेमंत साहू, महिला आरक्षक पार्वती कंवर की सराहनीय भूमिका रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :