कर्मचारियों ने मनायी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। स्थानीय शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय में प्रतिवर्षानुसार वास्तुकला के देवता, कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ, निर्माण के भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती समस्त कर्मचारी साथियों ने धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर मुद्रणालय के तकनीकी अधिकारी अधिदर्शक (ओव्हरसियर) ईन्दर कुमार सिंह तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष, दुर्ग संभाग तथा जिला शाखा राजनांदगांव के सचिव आनन्द कुमार श्रीवास्तव की प्रमुख उपस्थिति में समस्त कर्मचारी साथियों के द्वारा विधि-विधानपूर्वक भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना की गयी। पश्चात में प्रसादी का वितरण हुआ।
इस अवसर पर राकेश अहिरवार, जेम्स ओलीवर मिंज, शेख अमीर, शलेंद्र खोब्रागढ़े, देवेंद्र राव, रवि साहू, श्रीमती आशा सावरकर, गजानंद देवांगन, हरिशंकर यादव, हरिलाल साहू, राकेश यादव, यशवंत टोप्पो, उमेश ओझा, कुमारी नौशादा परवीन, श्रीमती सविता वर्मा आदि साथीगण उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :