सड़कों की दुर्दशा के जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग व भाजपा सरकार : मदन साहू

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने अपने एक जारी बयान में कहा कि राजनांदगांव से डोंगरगांव रोड स्टेट हाईवे और डोंगरगांव से मचान पर होते हुए तुमड़ीबोड़ की दुर्दशा के लिए लोक निर्माण विभाग और भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। आम राहगीरों हो रही तकलीफ उन्हें समझ में नहीं आ रही है और कांग्रेस आम आदमी के दुख दर्द को समझ रही है। यदि 15 दिन के अंदर इन सड़कों को नहीं सुधरा गया तो कांग्रेस आम जनता को सामने रखकर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
श्री साहू ने आगे कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी लंबे समय से राजनांदगांव से डोंगरगांव और राजनांदगांव से तुमड़ीबोड़ स्टेट हाईवे की मरम्मत सुधार के लिए गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। शायद उन्हें गंभीर दुर्घटनाओं की ही प्रतीक्षा है। इस मार्ग पर कई जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। आते-जाते लोग आए दिन हिचकोले खा रहे हैं और छोटी-मोटी दुर्घटना भी घटित हो रही है। इस राज्य मार्ग से होकर कई नेता मंत्री और अधिकारी अक्सर कहीं आते जाते रहते हैं, फिर भी सड़क दुरुस्त करने के लिए कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इस मार्ग पर फरहद चौक पर बड़े गड्ढे विगत कुछ वर्ष से बने हुए हैं। वहां पर भी बड़ा गड्डा है। जिसकी सरिया का जाल दिखाई दे रहा है। जैसे ही यह रपटा पुल पार करें खतरनाक मोड़ आने के साथ डोंगरगांव विकासखंड लग जाता है। दरअसल वहां पर साइड फीलिंग लंबे समय से नहीं हो पाई है और वहां पर मुरूम भरकर बेलन चलाई जाने की जरूरत है। इनके अलावा इस मेन रोड पर और भी कई गड्ढे बने हुए हैं। लेकिन मेन रोड पर जो छोटे ही सही खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं। इसमें लगे ऐसे कई गांव जैसे कि कोपेडीह से अलीखूटा, आरगांव, बोदेला पहुंच मार्ग के भी शिकायत लगातार ग्रामीण जन कर रहे हैं। कलेक्टर जन दर्शन में भी शिकायत किया गया है। उन पर भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। अगर यही हाल रहा तो किसी रोज बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :