राजनांदगांव/ab news
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव आज अपनी पूरी टीम के साथ कल रात से हो रही भारी बारिश के बीच प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया दौरे के दौरान उन्होंने लोगों को हो रही परेशानी एवं लोगों को बारिश की वजह से आने जाने खाने-पीने में हो रही दिक्कत राहत एवं बचाव कार्य को सुचारू रूप से अति शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया मधुसूदन यादव जी शहर एवं आसपास के सभी इलाकों पर लोगों से मेल मुलाकात करते हुए
नजर आए एवं उन्होंने माता और विशेष रूप से बच्चों को पूरी तरह सावधानी बरतने को कहा एवं पालको से उन्होंने आग्रह किया कि वह भी घर परिवार एवं अन्य लोगों का सहयोग करें साथ दे एवं उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है की एकदम जरूरी हो आवश्यकता हो तभी वह अपने घर से बाहर निकले अन्यथा ना निकले उन्होंने राहत व बचाव कार्य के दिए निर्देश।