महापौर ने किया मेयर इन कांऊसिल का पुर्नगठन, अब हुद्दा विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनंादगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के प्रावधानों के तहत मेयर इन कांऊसिंल का पुर्नगठन कर विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य के रूप में वार्ड नं. 30 के पार्षद अमीन हुद्दा को मनोनित किया है।
उल्लेखनीय है कि महापौर मनोनित होने के उपरांत महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के प्रावधानों के अनुरूप विधिवत मेयर इन कांऊसिल का गठन किया था। निगम अधिनियम अनुसार धारा 37 की उप धारा (3) में स्पष्ट रूप से प्रावधानित है कि मेयर इन कांऊसिल के सदस्य महापौर के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करेंगे। उक्त नियम के तहत महापौर श्रीमती देशमुख ने मेयर इन काऊसिल का पुर्नगठन करते हुये राजेश गुप्ता चंपू प्रभारी सदस्य विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग को मेयर इन काऊंसिल से पृथक कर उनके स्थान पर वार्ड नं. 30 के पार्षद अमीन हुद्दा को विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी सदस्य के रूप में मनोनित किया है। शेष मेयर इन काऊंसिल के प्रभारी सदस्य पूर्व की भांति यथावत रहेंगे। महापौर की अनुशंसा पर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने इस आशय का पत्र जारी किया है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :