राजनांदगांव। हाल ही में कोलकाता में हुए एक बलात्कार की घटना पर समाज में गहरा आक्रोश है। इस घटना को लेकर समाजसेवी रोहित मनकानी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। रोहित मनकानी ने कहा, बलात्कार जैसे अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदों के लिए फांसी की सजा होनी चाहिए। इस तरह की सजा से समाज में एक संदेश जाएगा कि किसी भी महिला के साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए हमें समाज के हर वर्ग को जागरूक करना होगा और सभी को मिलकर आगे आना होगा, अगर हम सब मिलकर ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और सख्त कानूनों की मांग करेंगे, तो निश्चित रूप से समाज में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। रोहित मनकानी का यह बयान समाज में एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि अब समय आ गया है जब हम सभी को मिलकर इस तरह के जघन्य अपराधों के खिलाफ खड़े होना चाहिए।