केवाईसी अपडेट के नाम पर किराना व्यापारी से तीन लाख 70 हजार की ठगी

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। बैंक खाता में केवाईसी अपडेट के नाम पर किराना व्यापारी से तीन लाख 70 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। मोहला-मानपुर-चौकी के अंबागढ़ चौकी वासड़ी निवासी चंद्रेश कुमार साहू किराना का संचालन करता है। प्रार्थी का एक्सिस बैंक में खाता है। अज्ञात ठग ने बैंक मैनेजर बोल रहा हूं, कहकर खाते में केवाईसी अपडेट नहीं होने की जानकारी दी। अज्ञात ठग ने एप के माध्यम से केवाईसी कराने का झांसा देकर ओटीपी पूछा लिया। इसके बाद तुरंत खाते से 12 हजार रुपये कट गया। फिर ठग ने प्रार्थी को कालकर कहा कि केवाईसी अपडेट होते ही राशि पुनः खाते में आए जाएगी। इसके लिए पैन नंबर, आधार नंबर मांगा। पैन नंबर, आधार नंबर नहीं भेजने व ओटीपी नहीं बताने के बावजूद कुछ दिन बाद प्रार्थी के मोबाइल में आए मैसेज स्वतः ठग के मोबाइल में फारवर्ड हो गया। इसके बाद खाते से करीब तीन लाख 70 हजार रुपये उड़ गए। इसके पहले भी ठग क्षेत्र के लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इधर, खाताधारकों की भी नींद उड़ गई है। प्रार्थी की शिकायत पर अंबागढ़ चौकी पुलिस अज्ञात ठग के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

अपने दोस्तों को शेयर करें :