लोहे का देशी कट्टा रखकर लोगों को दिखाते हुए डराने-धमकाने वाले के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब जुआ-सट्टा, अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर भ्रमण के दौरान सायबर टीम की सहायता एवं मुखबीर के सूचना के आधार पर आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को आरोपी रविकांत सोनी पिता मनोज सोनी, उम्र 24 साल, निवासी सृष्टि कालोनी, गली नंबर-1, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव का रहने वाला सृष्टि कालोनी रोड किनारे मे एक लोहे देशी कट्टा को लोगों को दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने पर उनके विरूध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में साइबर क्राईम प्रभारी विनय पम्मार एवं सायबर टीम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, सउनि मनमोहन साहू, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल की भूमिका सराहनीय रही।

अपने दोस्तों को शेयर करें :