राजनांदगांव। राजधानी रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रस्तावित उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए राजनंादगांव के आफताब आलम का नाम भी चर्चा में है। राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के समक्ष राजनांदगांव के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आफताब को टिकट दिए जाने की पैरवी की। कांग्रेसी नेताओं ने दोनों नेताद्वय को कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आफताब को मजबूत दावेदार बताया। बैज ने कांग्रेसी नेताओं को इस संदर्भ में गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत से भी टिकट दिलाने के लिए आफताब के पक्ष में कांग्रेसी नेता कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, कामदेव वर्मा, हेमू सोनी, फरमान अली आदि ने जोरदार लॉबिंग की है। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर पूर्ण आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए प्रस्तावित उपचुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में पार्टी बेहतर राजनीतिक साख वाले नेताओं पर भरोसा जता सकती है। इस मामले में आफताब स्वच्छ छवि के नेता हैं, उनके पक्ष में लगातार पार्टी के आला नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से भी सहयोग करने का आग्रह किया है।