राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता पुण्यतिथि पर सतनाम भवन नया बस स्टैण्ड राजनांदगांव स्थित ममतामयी मिनीमाता प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ममतामयी मिनीमाता प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पूर्व बाबा गुरू घासीदास मंदिर में दीप प्रज्वलित किए और आरती की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक आरंग गुरू खुशवंत साहेब उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक रामजी भारती, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, सचिन बघेल, खूबचंद पारख, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, भरत वर्मा, कोमल राजपूत, दिनेश गांधी, आईजी दिपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, जिला सतनामी सेवा समिति के प्रमुख एवं पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।