पदुमतरा में धूमधाम से निकाली गई महाकाल पालकी यात्रा

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। पदुमतरा में श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति एवं ग्रामवासी द्वारा पहली बार बाबा महाकाल की पालकी यात्रा विधि-विधान के साथ पूजा-अचर्ना के बाद निकाली गई। बाबा महाकाल की पालकी यात्रा का शुभारंभ अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, सरपंच ललिता मोहन साहू, फतीस साहू समस्त ट्रस्ट सदस्य ग्रामवासियों ने बाबा महाकाल को तिलक लगाकर व पूजा अर्चना कर की।
पालकी यात्रा श्री राम मंदिर से शुरू होकर वार्ड नंबर-6 से होते हुए वापस बघेल बॉडी चौक होकर बाजार चौक से प्यारेलाल चौक से होकर श्री राम मंदिर में समापन पूजा-अर्चना के साथ किया गया। ट्रस्ट द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, श्री राम मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, फतीश कुमार साहू, सेवक साहू, विनोद वर्मा, सुंदर लाल वर्मा, हिरीलाल साहू, रितेश सिन्हा, दिनेश साहू, सोनू साहू, मोहित साहू, चेलेश साहू, रुपेश साहू, कृष साहू, मनीष साहू, विकास साहू, तरुण साहू, बुधरु गंधर्व, मनराखन निर्मलकर, रोशन बरैया, सालिक यादव, शत्रुहन यादव, नागेश साहू, दिनु साहू, पप्पू साहू, रवि ठाकुर, सुकलाल साहू, राकेश साहू, पवन महोबिया, मोहन साहू, हरिकिशन सेन, राकेश गौतम, यशोदा साहू, तीजन साहू, कुमारी साहू, दयाबाई साहू, नंदनी महोबिया आदि मौजूद रहे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :