गुरू घासीदास भवन नंदई में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में बड़ी तादात में वार्डवासी पहुंच मांग एवं शिकायत के दिये अनेकों आवेदन

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। वार्डवासियों की समस्या संबंधी आवेदन वार्ड में ही जमा होने तथा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड शिविर में ही बनने पर वार्डवासी उत्साह से बड़ी तादात में जन समस्या निवारण शिविर में पहुंच रहे है। आज गुरूघासीदास भवन नंदई में वार्ड नं. 39, 40, 41 व 48 के लिये आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री आवास, पट्टा, राशन कार्ड सहित पानी, बिजली, रोड, नाली संबंधी समस्या के निराकरण तथा श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड के लिये आवेदन दिये। शिविर का निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता लगातार मानिटरिंग कर शिविर के सफल संचालन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है, वहीं संबंधित वार्ड के पार्षद विजय राय, श्रीमती भानू साहू, पूर्व पार्षद बलवंत साव, पार्षद प्रतिनिधि अरूण साहू उपस्थित हुये और वार्डवासियों को अपनी समस्या के निराकरण के लिये आवेदन देने प्रेरित किये। आज के शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के तहत 112 वार्डवासियों ने मौसमी बीमारी मलेरिया वायरल, सर्दी-खांसी तथा ब्लडप्रेशर, शुगर की जांच करा दवा लिये। इसके अलावा किश्चियन फेलोशिप हॉस्पिटल द्वारा 46 लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया।
आज गुरूघासीदास भवन नंदई में वार्ड नं. 39, 40, 41 व 48 के लिये आयोजित शिविर में वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नल में पानी नहीं आने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मृत्यु प्रमाण पत्र, वृ¸द्धा पेंशन, स्व रोजगार हेतु ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं के भूमि पर आवास निर्माण करने, पट्टा वितरण, वार्ड में लाईट लगाने तथा सीमेंट रोड व नाली निर्माण संबंधी 337 आवेदन दिये। इसके अलावा श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड के भी 82 प्रकरणों का शिविर में ही निराकरण किया गया।

अपने दोस्तों को शेयर करें :