ईदगाह मैदान में वृक्षारोपण, महापौर, पूर्व महापौर, पार्षदों व कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न प्रजाति के लगाये पौधे

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। यंग मुस्लिम कमेटी द्वारा ईदगाह मैदान में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पार्षद अमीन हुद्दा, गप्पू सोनकर, पूर्व पार्षद देवेन्द्र मोहन लाला, पूर्व नामाकित पार्षद एजाजूल रहमान, जामा मस्जिद कमेटी के सदर (अध्यक्ष) रईस अहमद सकील विशेष रूप से उपस्थित थे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर ने कहा कि वृक्षों का संरक्षण, संवर्धन आज की प्राथमिक आवश्यकता है, 4-5 वर्षो से नगर निगम द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश वृक्ष के रूप भी ले लिये है, फ्लाई ओव्हर के किनारे लगाये पौधे बड़े हो गये है, आयुर्वेद की दृष्टि से सभी पौधे उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उसका देख-रेख अत्यंत आवश्यक है, तभी पौधा वृक्ष का रूप लेगा। आज ईदगाह मैदान में यंग मुस्लिम कमेटी द्वारा वृक्षारोण किया जा रहा है, मैं उनसे आग्रह करती हूॅ कि इसका देख-रेख भी करें, ताकि सभी पौधे वृक्ष का रूप लेकर ईदगाह मैदान को हरा-भरा करे।
रईस अहमद सकील ने कहा कि यंग मुस्लिम कमेटी बहुत पुरानी संस्था है और शासन की वृक्षारोपण अभियान में सहभागी बन आज ईदगाह मैदान में वृक्षारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे कमेटी का नाम यंग कमेटी है, वैसे ही नाम के अनुरूप कार्य करे। वृक्षारोपण कार्य सराहनीय कार्य है, वृक्षों को संरक्षित कर इसे पेड का रूप दे। कार्यक्रम में पूर्व में मुस्लिम यंग कमेटी के अध्यक्ष रिफत बेग एवं पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। अतिथियों सहित कमेटी एवं उपस्थितजनों ने ईदगाह मैदान में विभिन्न प्रजाति के लगभग 50 पौधे लगाये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में इब्राहम भाई मुन्ना, डा. अकरम अली, हाजी मोहम्मद अनवर, हाजी तनवीर अहमद, हाजी जाहिद अली, हसन अतहर रिजवी, वसीम झारोदिया, जावेद अख्तर, हफीज शेख मोहम्मद, गुड्डू सैय्यद अली, अब्दुल रसीद, मोहम्मद हसन, असगर अली, आबीद बेग, दिलदार भाई, अयुब भाई सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :