राजनांदगांव। संगठन की साप्ताहिक बैठक दिन रविवार को गुरुद्वारा के पास स्थित रक्त सहायता केंद्र मे आयोजित की गयी जिसमे संगठन के अभियान प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। बैठक मे आगामी रक्तदान शिविर व समाज मे यातायात व रक्तदान के प्रति जन जागरूकता लाने कार्य योजना बनाई गयी। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया की संगठन के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र मे निरंतर कार्य करने से समाज मे संगठन के कार्यों व पदाधिकारी पर विश्वास क़ायम हुआ हैं और हमें समाज के इस विश्वास पर खरा उतरकर निरंतर मानव जीवन बचाने के पुण्य कार्य मे अपना शत प्रतिशत योगदान देना हैं। संगठन का उद्देश्य सिर्फ रक्त की सहायता करना नहीं हैं, बल्कि समाज मे नए रक्तवीरो का सृजन करना हैं, जिससे जिले के किसी भी व्यक्ति को रक्त के लिए भटकना न पड़े और किसी भी व्यक्ति कि अकाल मृत्यु रक्त कि कमी से न हो छात्र युवा मंच परिवार का धर्म व कर्तव्य हैं मानव जीवन बचाने का जिस पर हम सभी सदस्य व पदाधिकारी को संकलपित होकर कार्य करना हैं। संगठन के प्रदेश प्रमुख चंद्रभान जंघेल ने बैठक मे उपस्थित सदस्य व पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र युवा मंच संगठन आज जिला नहीं वरन प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन हैं जो वर्ष के 365 दिन व 24 घंटे रक्तदान जागरूकता मे कार्य कर रही हैं। संगठन द्वारा रिकार्ड 98 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। हमारा प्रयास रहता हैं की शहर के समस्त धार्मिक राजनितिक सामाजिक संगठन, महापुरुषों की जयंती पुण्यतिथि, राजनेताओं के जन्मदिन, धार्मिक पर्व आयोजन व विवाह, नामकरण गृह पूजा जैसे पारिवारिक कार्यों मे रक्तदान शिविर आयोजित करे, जिससे किसी भी धर्म समाज व परिवार के सदस्य की अकाल मृत्यु रक्त की कमी से न हो, समाज आग्रह के साथ ही हम प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर जन्मदिन यादगार रूप से मनाने आग्रह करते हैं। संगठन का उद्देश्य हैं कि राजनांदगाव जिले को आने वाले समय मे रक्तवीरो के शहर के रूप मे जाना जाये जिसके लिए जनजागरूकता आवश्यक हैं, जिससे हर घर रक्तदाता घर-घर रक्तदाता बनेगे। इस अभियान उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने व नए रक्तवीर बनाने स्कूल कॉलेज मे रक्तदान व यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।