राजनांदगांव। बरसात के मौसम में रोड डामरीकरण की हालत बेहद खराब हो गई है। पूरा डामरीकरण सड़क से उखड़ गया है और बजरी की तरह बिखरा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत पर नाराज़गी जाहिर की है और प्रशासन से त्वरित मरम्मत की मांग की है। रानी सागर के विश्राम भवन तक की डामरीकरण रोड क्या स्थिति खराब और यही हाल कमला कॉलेज से कलेक्ट बंगाल जाने वाली रोड की है। इस स्थिति से न केवल गाड़ियों को नुकसान हो रहा है, बल्कि राहगीरों के लिए भी यह मार्ग खतरनाक हो गया है। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण का कार्य सही तरीके से नहीं किया गया था, जिसके कारण थोड़ी सी बारिश भी इसे उखाड़ने के लिए काफी थी। अब प्रशासन को तुरंत इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
