राजनांदगांव। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल जी के निर्देश पर जिला भाजपा के महामंत्री नगर निगम भाजपा पार्षद दल के प्रभारी राजेंद्र गोलछा जी के नेतृत्व में नगर निगम के भाजपा पार्षद दल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को आयुक्त अभिषेक गुप्ता से मुलाकात कर चर्चा की। जिला भाजपा महामंत्री राजेंद्र गोलछा एवं नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के साथ मौजूद सभी भाजपा पार्षदों ने शहर की जर्जर सड़क ठीक करने, पेयजल की आपूर्ति में आ रही समस्याओं को दूर करने और शेष नल कनेक्शन शीघ्र पूरे किए जाने को लेकर समुचित व्यवस्था बनाने की मांग की। आयुक्त ने बैठक में उपायों पर की गई चर्चा उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया है। नेता प्रतिपक्ष किशनु यदु ने बताया कि, शहर के मुख्य मार्ग में गड्ढों पर बारिश में पानी भर रहा है। इससे दुर्घटनाएं होने की आशंका है। कुछ स्थानों पर तो पूरी सड़क ही जर्जर है। इन्हें तात्कालिक रुप से आवागमन योग्य बनाए जाने हेतु पैच वर्क या गड्ढों को भरे जाने की महती आवश्यकता है। भाजपा पार्षद दल ने इस संदर्भ में अपनी बातें आयुक्त के सामने रखीं। बैठक में इस पर चर्चा में यह निष्कर्ष आया कि मौसम साफ होने पर गड्ढों को कांक्रीट के माध्यम से भरा जाए। इसके साथ ही जिन स्थानों पर पैच वर्क के टेंडर किए गए हैं वहां यह कार्य शुरु किया जाए। वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बारिश बंद होने पर कांक्रीट मिक्स का उपयोग किया जाए। इस संदर्भ में आयुक्त द्वारा ईई को निर्देशित किया गया। लगातार बारिश के चलते मोहारा में शिवनाथ नदी के उफान पर आने से कचरा फिल्टर प्लांट के इंटकवेल में फंस रहा है। इसके चलते शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। भाजपा पार्षद दल ने इस विषय पर भी चिंता जाहिर की। मांग की गई कि यहां गोताखोर की मदद से लगातार इंटकवेल की सफाई करवाई जाए। इसके अतिरिक्त शहर में नल कनेक्शन से छूटे घरों में कनेक्शन शीघ्र प्रदान किए जाने की मांग भी पार्षद दल ने रखी। इन विषयों पर आयुक्त द्वारा तात्कालिक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। उक्त बैठक में जिला भाजपा महामंत्री राजेंद्र गोलछा, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, पार्षद शिव वर्मा, विजय राय,गप्पू सोनकर, गगन आइच, श्रीमती मधु बैद,अरुण देवांगन, कमलेश बंधे, पार्षद प्रतिनिधि मोंटू यादव, आशीष डोंगरे,अरुण दामले,जीवन चतुर्वेदी,राजेश यादव,अरुण साहू, सेवक उइके उपस्थित रहे ।