राजनांदगांव। गुरु पूर्णिमा श्रद्धा और आस्था का आध्यात्मिक पर्व आज अंबागढ़ चौकी इंग्लिश मीडियम स्कूल राम निवास सारडा कैंपस में पूरी उमंग के साथ मनाया गया। अपने समय के पहले ऐसे आयोजन को देख बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। गुलाब के फूलों के साथ फूलों की तरह कोमल बच्चे यहां-वहां उछलते-कूदते खुशियां बिखेर रहे थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज 22 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। अंबागढ़ चौकी में नांदगांव शिक्षा मंडल द्वारा शुरू किए गए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, चिल्हाटी रोड में सुबह प्रार्थना के उपरांत नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपने शिक्षकों को तिलक लगाकर गुलाब प्रदान किए। बच्चों के सुकोमल हाथों से फूलों का उपहार पाकर शिक्षकों ने उनके सुनहरे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। शाला प्राचार्य डॉ. एस.के. मिश्रा सहित शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टाफ का बच्चों ने सम्मान कर भारतीय संस्कृति का परिचय दिया।
