सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने विभाग द्वारा संचालित महात्मा गाँधी-नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं जल शक्ति अभियान, बीज वितरण, फसल चक्र परिवर्तन सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत राजनांदगांव से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने पुराने रेनवाटर हार्वेस्टिंग के जीर्णोद्धार की प्रगति की समीक्षा की। जिन गांवों में मोहल्ले से तालाब तक पानी निकासी का साधन उपलब्ध है, वहां वाटर ट्रीटमेंट प्लान की कार्य योजना बनाने हेतु दिये गए निर्देशों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लान के लिए जहां पर्याप्त जगह हो ऐसे स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए। पौधरोपण कार्य की समीक्षा करते हुए, प्रत्येक जनपद में दो-दो नर्सरी निर्माण की प्लानिंग करने कहा। नर्सरी निर्माण हेतु चारागाह एवं जहां फेसिंग की सुविधा हो ऐसे स्थानों का चयन कर प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने नवीन अमृत सरोवर में पौधरोपण कार्य की समीक्षा की और पौधरोपण हेतु जनपद पंचायत स्तर पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं बोरवेल रिचार्ज हेतु अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को नोडल अधिकारी नियुक्त करने निर्देश दिया। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग को आवारा पशुओं से मुक्त करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। जिले में स्थित गौ सेवा समिति, गौ शाला सेवा समिति, गौ रक्षा समिति तथा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबा संचालकों की संयुक्त बैठक आयोजित कर मवेशियों के व्यवस्थापन हेतु निर्देश दिया गया। खुले में मवेशियों को छोड़ने वाले पशु मालिकों से जुर्माना की कार्रवाई संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों से कराने कहा गया।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिले के सभी ग्रामों में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार मनाने कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वच्छता दीदीयों के आलावा गांव के गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीणों की सहभागिता होनी चाहिए। इस दौरान जेम रजिस्ट्रेशन के संबंध में चर्चा की गई। जनपद पंचायत स्तर पर 5-5 मास्टर ट्रेनर्स बनाये जाने हेतु नामों का चयन कर सूची जिला पंचायत में उपलब्ध कराने कहा गया। ऐसे चयनित ट्रेनर्स एवं ग्राम पंचायत के सचिव को 26 जुलाई को बीआरसी भवन में प्रशिक्षण दिलाने निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 31 जुलाई को आयोजित बैंकर्स की बैठक में इन्टरप्राईजेस फायनेंस की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। विभिन्न मदों के अन्तर्गत आबंटन प्राप्त हो चुका है, सभी जनपद को मांग पत्र प्रेषित करने निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में जल शक्ति अभियान, बीज वितरण, फसल चक्र परिवर्तन के कार्यों तथा समय-सीमा एवं जनदर्शन के प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संबंधित जिला अधिकारीगण एवं जनपद पंचायत के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :