राजनांदगांव। निगम सीमाक्षेत्र निवासरत लोगों को सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने नगर निगम राजनांदगांव हमेशा प्रयासरत रहता है। सभी वार्डो में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिये निगम की जल विभाग की टीम वार्डो में लगे सार्वजनिक नल जो अधिकांशतः टोटी विहीन तथा अनावश्यक बहते रहते है, उसे काटने की कार्यवाही कर रही है। निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर जल विभाग की टीम इस माह जुलाई में अनावश्यक सार्वजनिक नल काटने के लिये अभियान चला रही है, टीम के द्वारा अब तक 74 सार्वजनिक नल काटा गया है। इस सप्ताह दो दिनों में गुडाखू लाईन, ब्राम्हण पारा, सोनार पारा, डबरी पारा क्षेत्र के 22 अनुपयोगी सार्वजनिक नल काटे गये। निगम आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश पर सभी उप अभियंता अपने-अपने वार्डो में निर्माण कार्यो के अलावा अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल की जॉच कर जल विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे है, रिपोर्ट के आधार पर जल विभाग की टीम द्वारा अनुपयोगी सार्वजनिक नलों को काटा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वार्डवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने निगम द्वारा मांग अनुसार सार्वजनिक नल लगाया गया था, किन्तु अब लोगों के घर निजी नल कनेक्शन लेने तथा शासन योजनांतर्गत नल लगने से सार्वजनिक नल अनावश्यक बहते रहते है, उपयोगी नहीं होने के कारण अधिकांश नलों का टोटी भी टूट गया है, जिससे पानी बहते रहता है। बाहर पानी बहने से घरो में पर्याप्त प्रेशर से पानी सप्लाई नहीं हो पाता। इन बातों को ध्यान में रखकर आयुक्त के निर्देश पर टोटी विहीन सार्वजनिक नल काटने की कार्यवाही की जा रही है, ताकि लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।
टोटी विहीन नल काटने का अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ किया गया और शिकायत के आधार पर अब तक इस माह 10 दिनों में 74 अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नलो को काटा गया। इसी कडी में इस सप्ताह 2 दिनों में गुडाखू लाईन से 1, गोशाला पारा से 4, ब्राम्हण पारा से 3, सोनार पारा व शीतला मंदिर रोड से 3-3 दुर्गा चौक लकड़ी टाल के पीछे से 1 व डबरी पारा से 7 नल, इस प्रकार शिकायत व जांच के आधार पर 22 बिना टोटी के अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल काटा गया। जांच एवं शिकायत के आधार पर आगे भी बिना टोटी के नल काटने की कार्यवाही की जावेगी, ताकि वार्डो में सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके।
