राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने ठा. प्यारे लाल चौक स्थित शहीद चौबे की प्रतिमा में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजना चौबे तथा पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की उपस्थिति में मदनवाड़ा में शहीद हुये पुलिस अधीक्षक स्व. विनोद चौबे सहित 28 पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व महापौर श्रीमती देशमुख पुलिस लाईन स्थित रक्षित केन्द्र में आयोजित श्रद्धांजली सभा में सम्मलित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना दी एवं शहीद दिवस के अवसर पर छात्र युवा मंच द्वारा नगर निगम सभागृह टाउन हॉल में आयोजित रक्त दान शिविर में रक्त वीरो से महापौर एवं आयुक्त ने मुलाकात कर शहीद जवानों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा के जंगलों में हमारे वीर पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की परवाह न कर नक्सलियों से लोहा लेते हुये जाबाज पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद चौबे एवं उनके टीम के 28 पुलिसकर्मी शहादत को प्राप्त हुये। उन्होंने कहा कि एसपी शहीद विनोद चौबे छत्तीसगढ़ के नक्सल आपरेशन में शहादत होने वाले देश के पहले आईपीएस अधिकारी थे, जो नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुये। उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। शहीद विनोद चौबे सहित 29 जवान शहीद हुये थे। ऐसे महान पुलिसकर्मियों को हम नमन करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित करते है। इस अवसर पर पुलिस जवान सहित नगरवासी उपस्थित होकर पुष्पांजली अपिर्त किये।

