भाजपा शासन में खाद के लिए भटक रहे किसान : महेंद्र यादव

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव । जिला पंचायत सदस्य एवं महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनादगांव ग्रामीण यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान डीएपी खाद के लिए रोज सोसाइटी का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। रोपाई का समय है और खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। श्री यादव ने आगे कहा कि पिछले 5 साल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही 5 साल कभी भी किसानों को खाद बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था। लेकिन जैसे कि हम सबको मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बड़े व्यापारियों को खाद उपलब्ध हो जाता है और सोसाइटी में खाद नहीं मिलने से किसान व्यापारी से अधिक दामों में खाद लेने विवश हो जाते हैं। उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार में किसानों को फसलों का सही दाम मिला किसान समृद्ध हुए खुशहाल हुए, लेकिन आज फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमारे किसान भाई अपनी किसानी के लिए खाद के लिए भटक रहे हैं।यादव ने कहा कि जल्द ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिलने पर क्षेत्र के किसानों के हक के लिए छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार की नाकामी के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा।

अपने दोस्तों को शेयर करें :