राजनांदगांव। आज जुलाई माह की शुरुआत व बारिश की छीटों के मध्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुलाटोला में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) खैरागढ़ शाखा के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम कर ग्रामवासियों व छात्र-छात्राओं को प्रकृति से जुड़ाव हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें एलआईसी की ओर से मुख्य रूप से खैरागढ़ शाखा के प्रबंधक देवेन्द्र कुटारे, विकास अधिकारी सय्यद शौकत अली व बीमा अभिकर्ता एवं सलाहकार नित्य शरण सिंह शामिल थे। साथ ही माध्यमिक शाला भुलाटोला की प्रधान अध्यापिका श्रीमती संध्या सिंह, अध्यापक अशोक जंघेल सहित अन्य सभी अध्यापकगण व सभी छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। वृक्षारोपण के उपरांत एलआईसी परिवार की ओर से शाला को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीण स्वयंसेवी संस्थान से जुड़े युवा दानी कुमार जंघेल व मनभावन वर्मा को भी उत्कृष्ट कार्यो हेतु शाखा प्रबंधक देवेन्द्र कुटारे व विकास अधिकारी सय्यैद शौकत अली के द्वारा क्रमशः पदक (मेडल) के द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यापकगणों के द्वारा इस कार्य हेतु एलआईसी परिवार का आभार व्यक्त किया गया।