राजनांदगांव। राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशभर में लोकप्रिय तथा जन-जन के लिये उपयोगी मन की बात कार्यक्रम का पुनः प्रसारण कल 30 जून से प्रारंभ हो रहा है। मन की बात का यह प्रसारण 111वीं कड़ी होगी। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रसारण के लिये जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश पटेल ने वृहद योजना तैयार की है, जिसके तहत जिलेभर के सभी 835 बूथों में मन की बात का यह कार्यक्रम सुना जा सके, इसकी व्यवस्था की गई है। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के लिये जिला भाजपा के दोनों उपाध्यक्षों लीलाधर साहू व आभा तिवारी को क्रमशः संयोजक व सह संयोजक बनाया गया है। पार्टी के ये दोनों नेता कार्यक्रम की सफलता के लिए जुट गये है।
