शिक्षक नगर में बना आम्बेडकर मंगल भवन, महापौर ने किया लोकार्पण

अपने दोस्तों को शेयर करें :

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 12 के शिक्षक नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 25.00 लाख रूपये की लागत से रमा आई डॉ. आम्बेडकर परिसर में आम्बेडकर मंगल भवन का निर्माण किया गया है, जिसका महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, जिला योजना समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, प्रभुद्ध सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष छोटेलाल रामटेके, महिला अध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने समाज को बधाई देते हुए कहा कि, वार्ड पार्षद एवं सामाजिक बंधुओं की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण की बहुत पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हुयी। उन्होंने कहा कि रमा आई डॉ. आम्बेडकर परिसर शिक्षक नगर का एकमात्र बड़ा परिसर है, जहां विभिन्न आयोजन होते है अब भवन निर्माण होने से समाज के लोगों को सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के लिये एक सर्वसुविधायुक्त उचित स्थान मिल गया। उन्होंने कहा कि आम्बेडकर समाज बड़ा समाज है, जो एकजूट होकर कार्य करते है, इसी प्रकार एकजूट होकर समाज के हर व्यक्ति के हित में कार्य करें। जिससे समाज का विकास होगा। उन्होंने भवन में अन्य सुविधा के लिये प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने का आश्वासन दिया।
पार्षद श्री डोंगरे ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर महापौर श्रीमती देशमुख की अनुशंसा पर शासन द्वारा 25 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिससे आम्बेडकर मंगल भवन का निर्माण किया गया, उन्होंने कहा कि 4 कमरे, हॉल का सर्व सुविधायुक्त भवन बना है, जिसका उपयोग समाज एवं वार्डवासियों द्वारा विभिन्न आयोजनों के लिये किया जायेगा। आम्बेडकर परिसर के अन्य मांगों को पूरा करने मैं महापौर से निवेदन करता हॅॅू।
कार्यक्रम के पूर्व में समाज के चंद्रिका वैद्धे, धनराज वैध, राजकुमार रामटेके, मनोज रामटेके, महेन्द्र बंसोड़, बलिराम रंगारी, प्रभा सुखदेवे, रोशन सुखदेवे, खेलन वाल्दे, कुणाल बोरकर, संदीप कोल्हाटकर ने अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने डॉ. आम्बेडकर एवं भगवान बुद्ध की पूजा अर्चनाकर सामुदायिक भवन का विधिवत लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

अपने दोस्तों को शेयर करें :