खैरागढ़। कांग्रेस नेता व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा भाजपा सरकार आने से जिले में हत्या, चोरी, आत्मा हत्या, लूट पाट, छेड़छाड़, बलात्कार, गैर इरादतन हत्या, वाहन दुर्घटना, अवैध शराब अन्य प्रकार के घटना जिले मे बढ़ते जा रहा है। भाजपा एक तरफ शराब बंदी की बात करता है,दूसरी तरफ अपने चाहेतो को चखना दुकान खुलवा रहा है। छोटे छोटे दुकान चलाने वालो के पेट मे लात मारने का काम अगर कोई करता है तो भाजपा सरकार है।।सरकार की नियत सही नहीं, अवैध शराब के धंधे में मोटा फायदा होने की वजह से जिले के कई प्रभावशाली भाजपा नेता भी अवैध शराब के कारोबारियों के ऊपर हाथ रहता है।।दो तरह की अवैध शराब जिले में खपाई जा रही है। एक दूसरे राज्यों से तस्करी कर लायी गई शराब के क्वार्टर में रैपर व मोनोग्राम बदलकर ठेकों के माध्यम से बिक्री की जाती है। लगातार चोरी के मामले दर्ज होने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है। पिछले महीने से अब तक आधा दर्जन बड़ी चोरियों के प्रकरणों पर पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुँच पाई है। शहर के दाउचौरा में पत्रकार संघ के अध्यक्ष के घर से कार चोरी हुए 19 दिन हो गया उसके बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है। सोनेसरार में अज्ञात वाहन से कुचल कर हुई मौत के मामले में भी पुलिस अब तक वाहन का पता नहीं कर पाई है। जिले में पिछले मई माह में ही 9 थाना चौकी क्षेत्रों मे 112 मामलें दर्ज किए गए हैं। इसमें चोरी, हत्या, छेड़खानी, लापरवाही से टक्कर मारने, गैर इरादतन हत्या, लूट के मामले शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा 34 मामले खैरागढ़ थाने में ही दर्ज हुए हैं। इसमें मारपीट के 8, चोरी के 4, हत्या के 3, छेड़खानी के 5, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने के 5, 304 ए के 2, और लूट का एक अपराध शामिल है। छुईखदान थाने में दर्ज किए गए 24 अपराधों में हत्या, छेड़खानी, गंडई थाने मे दर्ज 18 मामलो मे गैर इरादतन हत्या, मारपीट और चोरी, ठेलकाडीह थाने मे दर्ज 22 मामलों मे छेड़खानी, मारपीट, चोरी और बलात्कार, वाहन से ठोकने, गातापार जंगल थाने मे दर्ज 7 मामलों में चोरी, मारपीट छेड़खानी, मोहगांव थाने में दर्ज 2 मामलों में मारपीट, साल्हेवारा थाना में दर्ज किए गए 5 मामलों में छेड़खानी बलात्कार और 304 ए का मामला दर्ज किया गया है। यह सारी घटनाएं भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाता है।