राजनांदगांव। संस्कारधानी की अनेक महिलाओं द्वारा भक्ति मंडल के नाम से समिति गठित की गई है, जिनके द्वारा प्रत्येक एकादशी (माह की दोनो एकादशी) को क्रमशः हर सदस्य के निवास में भजन किया जाता है। भक्ति मंडल के द्वारा आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर भदौरिया चौक में राहगीरों को लगभग 1000 गिलास शीतल गन्ना रस पिलाकर सेवा का कार्य किया गया। इस अवसर पर समिति की 22 सदस्य उपस्थित थी।
