राजनांदगांव। शहर के प्रतिष्ठित नागरिक दिवान पारा गौरा चौरा के पास निवासी जगदीश श्रीवास्तव (73 वर्ष) का रविवार को आकास्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। वे पिछले कुछ दिनों से असस्वध्य थे। वे शहर के फोटो पत्रकार विकल्प श्रीवास्तव (विक्की) के पिता, वरिष्ठ फोटो पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के बडे भाई एवं पत्रकार अंकित श्रीवास्तव के मामा थे। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार 3 जून को सुबह 9 बजे उनके निवास से मुक्तिधाम लखोली के लिए निकलेगी।
