राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि येनलाल चंद्राकर एवं अशोका बिल्डकॉन दुर्ग के इंजीनियर हेमंत सहारे के साथ संयुक्त रूप से जिला राजनांदगांव के सड़क दुर्घटनाओं के आधार में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट अंजोरा बायपास, टेड़ेसरा, देवादा, सोमनी बस्ती, पार्रीनाला, बरगा, रीवागहन, महाराजपुर, चिचोला, एलबी नगर मोड़ में होने वाले अत्यधिक सड़क दुर्घटनाओें के कारणों एवं उनमें कमी लाने हेतु दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट स्थल के आसपास स्थित ढाबा एवं पेट्रोल पंप के संचालकों को सड़क पर अनावश्यक वाहन न खड़ा करने समझाईश दी गई एवं ब्लैक स्पॉटो में साईन बोर्ड, रोड मार्किंग, रम्बलर ब्रेकर, हाई मास्क लाईट एवं यातायात स्टापर लगाकर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों को हाईवे एवं संबंधित थाना पेट्रोलिंग के द्वारा हटाने हेतु कार्ययोजना तैयार किया गया।