राजनांदगांव। शिवसेना द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ-हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर 17 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। शिवसेना के प्रदेश सचिव कमल सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले सहित प्रदेशभर से बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल होंगे।
कमल सोनी ने कहा कि दंतेवाड़ा से राजधानी रायपुर तक चार दिवसीय हिंदू राष्ट्र मोर्चा के सफल आयोजन के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में प्रदर्शन किया जा रहा है। शिवसेना द्वारा पूरे प्रदेश में हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा, गौ-हत्या बंद करने और गौमाता को राजमाता घोषित करने की मांग को लेकर लाखों की संख्या में महा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही गांव-गांव स्थित गौठानों को गौशाला में परिवर्तित कर वहां दो कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की जा रही है।
प्रदेश सचिव ने बताया कि शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में भी जंतर-मंतर पर धरना दिया जा चुका है। 17 दिसंबर को होने वाले महा धरने में समान नागरिक संहिता लागू करने, सीएए-एनआरसी पूरे देश में लागू करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने, धार्मिक स्थलों के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई, मदरसों को मिलने वाली सरकारी व विदेशी सहायता बंद करने, दंगाइयों पर कठोर दंड, कानून-व्यवस्था के लिए केंद्र को विशेष अधिकार, कश्मीर में बसाहट को प्रोत्साहन, नागरिकों को हथियार लाइसेंस, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण और पेट्रोलियम उत्पादों पर कर समाप्त करने जैसी मांगें प्रमुख रहेंगी।
शिवसेना जिला प्रमुख आकाश सोनी ने बताया कि जिले व ब्लॉक तथा विधानसभा स्तर के पदाधिकारी चंद्रेश बघेल, संजय सरपे, मुकेश साहू, नीलकंठ यादव, संजय यादव, थरवेतन साहू, हरेंद्र मालेकर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
प्रदेश सचिव कमल सोनी ने कहा कि प्रदेशभर से शिवसैनिक दिल्ली पहुंचकर धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे और मांगों को जल्द पूरा कराने का प्रयास करेंगे।

